लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्राथमिक पात्रता परीक्षा (PET) का आज दूसरा दिन है। यह परीक्षा प्रदेश के 48 जिलों में कुल 1,479 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है।
सुबह 10 बजे से पहली पाली की परीक्षा शुरू हुई। पूरे प्रदेश में 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। प्रशासन ने नकल रोकने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए विशेष निगरानी की व्यवस्था की है।
परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी के साथ-साथ STF की टीम भी तैनात की गई है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है और आज लाखों छात्रों के भविष्य का फैसला करने वाली यह परीक्षा चर्चा का विषय बनी हुई है।