यूपी में तबादला एक्सप्रेस की रफ्तार तेज: 13 DSP और 44 ASP का ट्रांसफर, नई जिम्मेदारियों के साथ कार्यभार संभालने का निर्देश

0
30

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तबादलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। IAS और IPS अधिकारियों के बड़े पैमाने पर हुए तबादलों के बाद अब प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) संवर्ग के अधिकारियों का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। बुधवार देर शाम प्रदेश के पुलिस महानिदेशक की ओर से आदेश जारी किया गया, जिसमें 13 पुलिस उपाधीक्षक (DSP) और 44 अपर पुलिस अधीक्षकों (ASP) के नाम शामिल हैं। सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई जगह कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रमुख तबादले

प्रिता, पुलिस उपाधीक्षक पीटीएस गोरखपुर → सहायक पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट आगरा।

पंकज लवानिया, सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज → पुलिस उपाधीक्षक मेरठ।

वरुण कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज → पुलिस उपाधीक्षक मुरादाबाद।

शैलेन्द्र सिंह, एलआईयू अयोध्या के पुलिस उपाधीक्षक → सहायक पुलिस आयुक्त आगरा।

रामकृष्ण चतुर्वेदी, पुलिस उपाधीक्षक कुंभ मेला प्रयागराज → पुलिस उपाधीक्षक सुलतानपुर।

आभा सिंह, पुलिस उपाधीक्षक देवरिया → पुलिस उपाधीक्षक गोरखपुर।

अब्दुस सलाम खान, डीएसपी सुलतानपुर → सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज।

प्रशांत सिंह, पुलिस उपाधीक्षक सुलतानपुर → मंडलाधिकारी गोरखपुर।

अन्य महत्वपूर्ण बदलाव

सैय्यद अरीब अहमद, सहायक पुलिस आयुक्त आगरा → लखनऊ स्थानांतरित।

संजय कुमार जायसवाल, मेरठ पुलिस उपाधीक्षक → मंडलाधिकारी चित्रकूट।

श्वेता कुमारी, सहायक पुलिस आयुक्त कानपुर → पुलिस उपाधीक्षक, कासो (हिंडन), गाजियाबाद।

अजय कुमार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त गाजियाबाद → पुलिस उपाधीक्षक अयोध्या।

हेमंत कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त आगरा → पुलिस उपाधीक्षक शामली।
तबादलों की इस नई सूची के बाद प्रदेशभर में पुलिस प्रशासनिक ढांचे में बड़ा फेरबदल हो गया है। सरकार का मानना है कि इन बदलावों से कानून-व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी और ज़मीनी स्तर पर काम की गति तेज होगी। वहीं पुलिस विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी तबादले हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here