उत्तर प्रदेश में सूचना अधिकारियों के तबादले आठ अधिकारी बदले

0
20

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने सूचना विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। तीन जिला सूचना अधिकारी (DIO) और पांच अपर जिला सूचना अधिकारी (ADIO) को नए जिले में तैनात किया गया है।
इस बदलाव का उद्देश्य विभागीय कार्यप्रणाली को और प्रभावी बनाना और सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार बेहतर तरीके से करना बताया गया है। अधिकारियों को तत्काल कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।
तबादलों की सूची में लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर, बरेली, वाराणसी और आगरा जिलों के अधिकारी शामिल हैं। नए अधिकारियों को उनके जिलों में जनसंपर्क और मीडिया प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है।
सूत्रों के अनुसार, यदि आवश्यकता पड़ी तो भविष्य में सूचना विभाग में एक और चरण के तबादले भी किए जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here