28 C
Lucknow
Saturday, September 13, 2025

*यूपी में नया बिजली कनेक्शन अब स्मार्ट प्रीपेड मीटर के साथ* 

Must read

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब प्रदेश में नए बिजली कनेक्शन पर सीधे स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। इसके लिए पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने सभी विद्युत वितरण निगमों को आदेश जारी कर दिए हैं।

पुराने मीटर होंगे बंद, 37 लाख घरों में पहले से लगा

बिजली विभाग के अनुसार, प्रदेश में पुराने मीटर हटाकर उनकी जगह स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं। अब तक पूरे प्रदेश में लगभग 37 लाख मीटर लगाए जा चुके हैं। इस नई व्यवस्था से उपभोक्ताओं को बार-बार मीटर बदलवाने की जरूरत नहीं होगी।

नए कनेक्शन पर अब सीधे स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे।

उपभोक्ताओं को भविष्य में मीटर बदलवाने की झंझट नहीं होगी।

स्मार्ट प्रीपेड मीटर से बिजली खपत का पूरा रिकॉर्ड मोबाइल ऐप और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा।

उपभोक्ता खुद तय कर सकेंगे कि उन्हें कितना रिचार्ज करना है, जैसे मोबाइल रिचार्ज की सुविधा।

बिलिंग और रीडिंग से जुड़ी गड़बड़ियां कम होंगी और पारदर्शिता बढ़ेगी।

अधिकारियों का कहना है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने से न केवल उपभोक्ताओं को सुविधा होगी, बल्कि बिजली चोरी और बकाया बिल की समस्या पर भी काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकेगा।

पावर कॉरपोरेशन ने स्पष्ट कर दिया है कि आगे से हर नए कनेक्शन पर सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटर ही लगाए जाएंगे। धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में यही व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article