लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून की विदाई से पहले एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि आज सहारनपुर, शामली, बागपत, मुजफ्फरनगर समेत 15 जिलों में ओलावृष्टि की संभावना है।
वहीं, पश्चिमी यूपी के 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि कई जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और 38 जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है।
उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने, खुले स्थानों पर न जाने और पेड़ों के नीचे शरण न लेने की सलाह दी है।
विशेषज्ञों के अनुसार, यह बारिश मानसून की अंतिम सक्रियता होगी जिसके बाद धीरे-धीरे ठंडक का असर शुरू हो जाएगा।