*यूपी में महिलाओं को मुफ्त ड्राइविंग प्रशिक्षण

0
20

मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत नया अभियान*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं और बेटियों को मुफ्त ड्राइविंग प्रशिक्षण देने के लिए नया अभियान शुरू किया है। यह पहल मिशन शक्ति 5.0 के तहत आयोजित की जाएगी।
परिवहन विभाग प्रत्येक जिले में चयन प्रक्रिया करेगा और 100-100 महिलाओं और बेटियों को ड्राइविंग प्रशिक्षण के लिए चयनित किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सड़क सुरक्षा, वाहन संचालन और यातायात नियमों की जानकारी देना है, जिससे वे स्वतंत्र और सुरक्षित रूप से वाहन चला सकें।
सरकार ने कहा है कि इस अभियान के तहत महिलाओं को सैद्धांतिक और प्रायोगिक दोनों प्रकार की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस पहल से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा और सड़क पर उनकी सुरक्षा भी बढ़ेगी।
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के सफल होने पर इसे पूरे प्रदेश में विस्तार दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here