उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग ने सत्र 2024–25 के लिए छात्रवृत्ति आवेदन की नई समय-सारिणी जारी कर दी है।
इस बार विशेष रूप से उन छात्रों को मौका दिया गया है जो पिछली बार किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाए थे।
विभागीय निर्देशों के अनुसार
10 से 14 अक्टूबर के बीच सभी शिक्षण संस्थान मास्टर डेटा लॉक करेंगे।
15 से 18 अक्टूबर तक विश्वविद्यालय या संबद्ध एजेंसियां डेटा का सत्यापन करेंगी।
27 से 31 अक्टूबर तक छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
8 से 11 नवंबर तक उन्हें त्रुटि सुधार का मौका मिलेगा।
28 नवंबर को पात्र छात्रों के बैंक खातों में छात्रवृत्ति की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
विभाग ने कहा है कि सभी प्रक्रियाएँ इस बार पूर्णतः डिजिटल और पारदर्शी होंगी, ताकि किसी भी छात्र को तकनीकी या संस्थागत त्रुटियों का सामना न करना पड़े।
समाज कल्याण मंत्री ने स्पष्ट कहा छात्रवृत्ति में देरी करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
राज्यभर के लगभग 42 लाख छात्रों को इस अभियान से लाभ मिलने की संभावना है।
विश्वविद्यालय प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि किसी भी छात्र का आवेदन अपूर्ण न रहे।