लीना जौहरी, अमित कुमार घोष और पार्थसारथी सेन शर्मा को नई जिम्मेदारी, वेतनमान 2.25 लाख रुपये
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक सेवा में बड़ा बदलाव करते हुए 1994 बैच के तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव पद पर पदोन्नत किया है।
सरकार के आदेश के अनुसार पदोन्नत अधिकारियों में लीना जौहरी, अमित कुमार घोष और पार्थसारथी सेन शर्मा शामिल हैं। वर्तमान में,अमित कुमार घोष – प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग।
लीना जौहरी – प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग एवं महानिदेशक राष्ट्रीय पोषण मिशन।
पार्थसारथी सेन शर्मा – प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा।
पदोन्नति के बाद इन अधिकारियों को 2.25 लाख रुपये का नियत वेतनमान मिलेगा, जो नए पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगा।
सरकारी सूत्रों का कहना है कि अपर मुख्य सचिव का पद अत्यंत महत्वपूर्ण होता है और इस स्तर पर अफसर विभागीय नीतियों और फैसलों को दिशा देते हैं। तीनों अधिकारियों की लंबी सेवाएं अब नई जिम्मेदारियों के साथ राज्य प्रशासन को और सशक्त बनाएंगी।