गंगा एक्सप्रेसवे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा 90 किमी लंबा लिंक, 7500 करोड़ होगी लागत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे नेटवर्क को और मजबूती देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। राज्य सरकार ने गंगा एक्सप्रेसवे को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए एक 90 किलोमीटर लंबा लिंक एक्सप्रेसवे बनाने की योजना पर सहमति दी है। इस परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 7500 करोड़ रुपये होगी, यानी प्रति किलोमीटर लगभग 83 करोड़ रुपये खर्च आएगा।
नए लिंक एक्सप्रेसवे को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा। इसमें
हाईटेक ड्रेनेज सिस्टम,
9 बड़े पुल,
29 बड़े ढांचे (फ्लाईओवर, अंडरपास आदि),
जानवरों की सुरक्षा के लिए वायर फेंसिंग,
सीमित एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स,
सर्विस रोड की विशेष योजना
शामिल होंगी। अधिकारियों के अनुसार, सिविल कार्यों की जटिलता, सुरक्षा व्यवस्था और ड्रेनेज सिस्टम को मजबूत बनाने की वजह से लागत अधिक बढ़ गई है।
इस लिंक एक्सप्रेसवे का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि दिल्ली से पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार तक सीधी कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी। गंगा एक्सप्रेसवे जहां मेरठ से प्रयागराज तक जाता है, वहीं आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे राजधानी लखनऊ को ताजनगरी आगरा से जोड़ता है। नए लिंक एक्सप्रेसवे से इन दोनों बड़े कॉरिडोर का आपस में जुड़ाव हो जाएगा, जिससे मालवाहन और यात्री यातायात दोनों के लिए समय और ईंधन की बचत होगी।
उत्तर प्रदेश पहले ही देश में सबसे लंबा एक्सप्रेसवे नेटवर्क तैयार कर चुका है। यमुना एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे के बाद यह नया लिंक राज्य की परिवहन व्यवस्था को नई दिशा देगा। विशेषज्ञों का मानना है कि इस परियोजना से प्रदेश की अर्थव्यवस्था और औद्योगिक विकास को नई रफ्तार मिलेगी।