27.9 C
Lucknow
Monday, August 25, 2025

यूपी में न्यूयॉर्क से ज्यादा शराब की दुकानें, अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज

Must read

– सरकार पीडीए पाठशालाओं में पढ़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष Akhilesh Yadav ने प्रदेश सरकार (Yogi government) पर तीखा हमला बोला है। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के बजाय स्कूल बंद कर रही है और बड़े पैमाने पर शराब की दुकानें खोल रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि लोग पढ़ाई करें, इसलिए स्कूलों को बंद रखा गया है जबकि शराब की दुकानें लगातार बढ़ाई जा रही हैं। उनका दावा है कि यूपी में न्यूयॉर्क से ज्यादा शराब की दुकानें हैं।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार पीडीए पाठशालाओं में पढ़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जबकि अंग्रेजों के जमाने में भी इस तरह का अत्याचार नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने अच्छे दिन लाने का वादा किया था, लेकिन हकीकत में उन्होंने पिछड़े वर्गों का हक और सम्मान छीन लिया।

69000 शिक्षक भर्ती का मुद्दा उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आरक्षण के मामले पर अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुई है और युवाओं, पिछड़ों व गरीबों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article