लखीमपुर/सीतापुर हाईवे: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-सीतापुर हाईवे (Lakhimpur-Sitapur Highway) पर एक अजीबोगरीब विवाद देखने को मिला। बिना हेलमेट और कान में इयरफोन लगाए महिला कांस्टेबल (woman constable) स्कूटी से तेज़ी से फर्राटा भर रही थी। जब एक युवक ने उसे टोका, तो युवक का आरोप है कि महिला सिपाही ने उससे गलत भाषा का इस्तेमाल किया।
दोनों पक्षों की शिकायतों के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन जांच में जुट गए हैं। महिला कांस्टेबल की सुरक्षा और नियमों का पालन। युवक का दावा कि महिला सिपाही ने अनुचित भाषा का प्रयोग किया। यह मामला सोशल मीडिया पर भी चर्चा में है, और जनता इस पर कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाई की मांग कर रही है।