– लंबे समय तक ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले चिकित्साधिकारियों के खिलाफ कड़ा निर्णय
– हमीरपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी और राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूँ के E.N.T सहायक आचार्य पर विभागीय कार्रवाई
लखनऊ (यूथ इंडिया)। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग में लम्बे समय से अपने उत्तरदायित्व से विरत रहने वाले 7 चिकित्साधिकारियों को सेवा से बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं।
बर्खास्त किए गए चिकित्साधिकारी मे अस्थि रोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय,झांसी,चिकित्साधिकारी, न्यू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बाजार शुक्ल,अमेठी,चिकित्साधिकारी, न्यू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जगदीशपुर, अमेठी,चिकित्साधिकारी, अधीन सीएमओ, बरेली, स्त्री रोग विशेषज्ञ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मिश्रिख, सीतापुर,बाल रोग विशेषज्ञ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मिश्रिख, सीतापुर,पैथोलॉजिस्ट, जिला चिकित्सालय, हाथरस शामिल हैँ।
मंत्री ने कहा कि इन चिकित्साधिकारियों द्वारा लंबे समय तक चिकित्सकीय ड्यूटी से अनुपस्थित रहना गंभीर उल्लंघन है।
स्वास्थ्य मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि जनपद हमीरपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाए। कारण है कि शासन द्वारा निर्धारित नियमों और शर्तों का पालन न करते हुए कई संस्थाओं से चिकित्सकीय सामग्री बिना निविदा खरीदी गई। प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर आरोप-पत्र देकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही, मंत्री ने वर्ष 2023 से बिना सूचना और अनाधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित रहने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूँ के E.N.T विभाग के सहायक आचार्य को भी आरोप-पत्र देकर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि यह कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग में जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।