26.6 C
Lucknow
Wednesday, July 16, 2025

उ0प्र0 दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ का चुनाव 26 जुलाई को, अधिसूचना जारी

Must read

फर्रुखाबाद। जनपद न्यायालय के तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के संगठन “उत्तर प्रदेश दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ, शाखा फर्रुखाबाद के लिए नई कार्यकारिणी के गठन हेतु चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। वर्तमान अध्यक्ष ऋषि कुमार द्वारा अपने पद से त्यागपत्र देने के बाद प्रदेश संगठन द्वारा 28 जून 2025 को पत्र जारी करते हुए चुनाव कराने का निर्देश दिया गया। इसके तहत चुनाव प्रक्रिया की जिम्मेदारी विवेक दत्त, योगेश कुमार अग्रिहोत्री और मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील कुमार को सौंपी गई है।

चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्र प्राप्त करने और दाखिल करने की प्रक्रिया 24 जुलाई 2025 को सांय 4:30 बजे से 5:30 बजे तक न्यायालय और अनुशासन कक्ष में संपन्न होगी। नामांकन पत्रों की वापसी और जांच 25 जुलाई को दोपहर 1:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक की जाएगी। इसके बाद 26 जुलाई को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक पुस्तकालय में मतदान कराया जाएगा। मतदान समाप्त होते ही उसी दिन दोपहर 2:30 बजे से मतगणना कर परिणाम की घोषणा की जाएगी।

इस चुनाव में कुल सात पदों के लिए मतदान होना है, जिसमें अध्यक्ष का एक पद, उपाध्यक्ष के चार, सचिव का एक, संयुक्त सचिव के दो, संगठन सचिव, कोषाध्यक्ष और सांस्कृतिक सचिव का एक-एक पद शामिल है। अध्यक्ष पद के लिए नामांकन शुल्क तीन हजार रूपये निर्धारित किया गया है, वहीं उपाध्यक्ष के लिए 15 सौ रूपये सचिव के लिए दो हजार रूपये, संयुक्त सचिव, संगठन सचिव, कोषाध्यक्ष एवं सांस्कृतिक सचिव के लिए पाँच – पांच सौ रूपये शुल्क रखा गया है। यह शुल्क केवल नकद में स्वीकार किया जाएगा।

यह अधिसूचना तीनों चुनाव अधिकारियों के हस्ताक्षर के साथ जारी की गई है और इसकी प्रतिलिपि न्यायालय परिसर सहित ग्राम न्यायालय अमृतपुर, और संबंधित सूचना पट्टों पर चस्पा कर दी गई है। चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने की पूरी तैयारी की जा रही है। कर्मचारियों से समय पर नामांकन दाखिल करने और मतदान में भाग लेने की अपील की गई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article