26.1 C
Lucknow
Monday, August 25, 2025

UP Borad: ऑनलाइन उपस्थिति अनिवार्य, समय सीमा तय होगी बाद में

Must read

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लगभग एक करोड़ छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ की ऑनलाइन उपस्थिति सुनिश्चित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और एजेंसी का चयन हो चुका है।

बोर्ड के पोर्टल पर विद्यालयों को अपने समस्त स्टाफ और विद्यार्थियों का विवरण अपलोड करना होगा। उपस्थिति दर्ज करते समय उपस्थित छात्रों के नाम के आगे ✔️ का चिन्ह और अनुपस्थित छात्रों के आगे ❌ या ‘कास’ का चिन्ह लगाया जाएगा।

प्रारंभिक चरण में केवल उपस्थिति दर्ज की जाएगी, इसके बाद अगले चरण में आने-जाने के समय की दो बार उपस्थिति लेने की प्रक्रिया लागू की जाएगी, जिससे छात्र और शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहकर अध्ययन-अध्यापन कर सकें।

बोर्ड सचिव भगवान्त सिंह ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं समय से संपन्न होने के बाद अब सभी विद्यालयों में अनुशासन और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए उपस्थिति पर विशेष जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था लागू होने से फर्जी प्रवेश और फर्जी उपस्थिति पर भी लगाम लगेगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article