उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 16 समितियों के सभापति नियुक्त

0
51

यूथ इंडिया समाचार
लखनऊ। प्रदेश विधान परिषद की 16 समितियों के सभापति नियुक्त कर दिए गए हैं। यह नियुक्तियाँ वर्ष 2025-26 के लिए की गई हैं। विधान परिषद के प्रमुख सचिव राजेश सिंह द्वारा आदेश जारी कर समितियों का गठन किया गया।
समितियों और उनके सभापति इस प्रकार हैं,
नियम पुनरीक्षण समिति- हरि ओम पांडेय,
प्रश्न एवं संदर्भ समिति- ध्रुव कुमार त्रिपाठी,
संसदीय अध्ययन समिति- किरण पाल कश्यप,
संसदीय एवं सामाजिक सद्भाव समिति- सीपी चंद,
विधान मंडल सदस्यों के आवासीय परिवाद संबंधी जांच समिति- पद्मसेन चौधरी,
विधान प्राधिकरणों, आवास विकास परिषद, जिला पंचायतों, नगर निगमों में व्याप्त अनियमितताओं पर अंकुश लगाने व जांच समिति / विशेषाधिकार समिति- गोविन्द नारायण शुक्ल,
याचिका समिति- अशोक अग्रवाल,
आश्वासन समिति- मोहम्मद जासमीर अंसारी,
वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति- डॉ. रतन पाल सिंह,
प्रबंधन जांच समिति- डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल,
शिक्षा का व्यावसायीकरण संबंधी जांच समिति- डॉ. धर्मेन्द्र सिंह,
खाद्य पदार्थों में मिलावट व नकली दवाओं पर समिति- कुंवर महाराज सिंह,
प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधी जांच समिति- अंगद कुमार सिंह,
विनियम समीक्षा समिति- अश्वनी त्यागी,
विधायी समाधिकार समिति- वंदना वर्मा,
दैवीय आपदा की स्वास्थ्य समस्याओं पर रोकथाम हेतु समिति- राज बहादुर सिंह चंदेल
इन समितियों का उद्देश्य विधान परिषद की कार्यप्रणाली को सुचारु बनाना, विभिन्न विभागों की निगरानी और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here