– औद्योगिक मंत्री नंदी बोले– हर जिले तक पहुँचे निवेश, – बढ़ेगी उद्यमी मित्रों की संख्या
लखनऊ। उत्तर प्रदेश को उद्योग और निवेश का बड़ा केंद्र बनाने के लिए इन्वेस्ट यूपी ने औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ को उद्यमी मित्रों की कार्यप्रगति रिपोर्ट सौंपी। बैठक में मंत्री नंदी ने कहा कि निवेश केवल चुनिंदा शहरों तक सीमित न रहे, बल्कि प्रदेश के हर जिले तक पहुँचे। उन्होंने उद्यमी मित्रों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को पूरा करने के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया।
मंत्री ने स्पष्ट किया कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस केवल प्राथमिकता नहीं, बल्कि औद्योगिक बदलाव की नींव है। इसलिए निवेश मित्र पोर्टल को और सरल, प्रभावी और पारदर्शी बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में उद्यमी मित्रों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जाएगा, ताकि हर निवेशक को सही मार्गदर्शन और सहयोग मिल सके।
इन्वेस्ट यूपी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक 14 जिलों में क्षेत्रीय निरीक्षण पूरे कर लिए गए हैं, जबकि शेष 61 जिलों का निरीक्षण 20 अगस्त से शुरू होगा। राज्यव्यापी निवेश समीक्षा अभियान के दौरान सभी 75 जिलों में बैठकें आयोजित की गईं, जिनमें 180 छोटे निवेश प्रस्तावों की भी समीक्षा की गई। जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों के लिए आईआईएम लखनऊ में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया गया है, वहीं उद्यमी मित्रों के लिए एक वर्षीय प्रशिक्षण पहल चल रही है।
औद्योगिक भूमि के विस्तृत सर्वेक्षण में 44 हजार से अधिक भूखंड शामिल किए गए हैं। साथ ही दो लाख पैंतीस हजार करोड़ रुपये निवेश वाले छह हजार दो सौ एमओयू की प्रगति पर नजर रखी जा रही है। पांच लाख करोड़ रुपये निवेश के लक्ष्य के लिए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-5 की तैयारी भी तेज की जा रही है।
यूपी बनेगा निवेश हब, इन्वेस्ट यूपी ने सौंपी रिपोर्ट
