– राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर एटीएस बरत रही सख्ती
लखनऊ। उत्तर प्रदेश एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) ने देश की सुरक्षा से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है। फिरोजाबाद जिले के हजरतपुर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में चार्जमैन के पद पर कार्यरत रविंद्र कुमार को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसे 14 मार्च को आगरा से हिरासत में लिया गया था।
एटीएस की जांच में सामने आया है कि रविंद्र कुमार सोशल मीडिया के जरिए आईएसआई एजेंट के संपर्क में आया था। ‘नेहा शर्मा’ नाम की एक महिला ने खुद को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की टेक्निकल ऑफिसर बताकर रविंद्र से दोस्ती की थी। धीरे-धीरे महिला ने उसे अपने जाल में फंसाया और फिर सेना व ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से जुड़ी गोपनीय जानकारियां हासिल करने लगी।
पूछताछ में पता चला है कि रविंद्र कुमार प्रतिदिन लगभग 70-72 बार आईएसआई एजेंट से चैटिंग करता था। एटीएस को उसके मोबाइल से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं।इसके अलावा, उसके फोन में 51वीं गोरखा राइफल्स के अधिकारियों के संपर्क नंबर और लॉजिस्टिक ड्रोन के ट्रायल से संबंधित डेटा भी मिले हैं।
एटीएस अब यह जांच कर रही है कि रविंद्र को ये दस्तावेज कहां से मिले थे और क्या इस जासूसी रैकेट में कोई अन्य कर्मचारी भी शामिल था। बैंक खातों की जांच से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसे कहीं से कोई संदिग्ध धनराशि तो नहीं मिली।
रविंद्र की गिरफ्तारी के बाद ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, एटीएस ‘नेहा शर्मा’ की फ्रेंड लिस्ट खंगाल रही है, जिसमें कई भारतीय नागरिक जुड़े हो सकते हैं। इस मामले में आगे और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।