24 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

बेमौसम बरसात की दस्तक, सर्दी बढ़ने के आसार , संक्रमण से बचने की सलाह

Must read

फर्रुखाबाद: मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार बे मौसम बरसात (Unseasonal rains) ने दस्तक दी है दोपहर बाद हल्की फुल्की बूंदाबांदी भी हुई बूंदाबांदी भी हुई जिससे मौसम भारी भारी सा हो गया। हल्की-फुल्की बूंदाबांदी या बारिश से सर्दी बढ़ जाने के आसार भी बन गए हैं इसके अलावा मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ सकता है।
पिछले दिवस मौसम विभाग ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल रहने और बरसात होने जैसी भविष्यवाणी की थी सोमवार को दोपहर बाद में भविष्यवाणी सही होती नजर आई बदल तो सुबह से ही गिरे हुए थे बाद में बरसात के चित भी पढ़ने लगे जिससे सर्दी बढ़ने के आसार बने हैं।

अलग आने वाला अब समय भी सर्दी का ही है लेकिन यह मौसम की बरसात से अचानक हुए परिवर्तन के कारण स्वास्थ्य पर भी असर पढ़ने की पूरी संभावना है मच्छरों में बढ़वार होने की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता है ऐसे में संक्रामक रोगों के पहले जैसे टाइफाइड डेंगू मलेरिया मौसमी बुखार खांसी जुकाम व अन्य संक्रमण होने की प्रबल संभावनाएं बन गई है ताप संतुलन में होने वाले परिवर्तन के कारण संक्रमण तेजी से फैल सकता है ।अचानक हुए मौसम में परिवर्तन के चलते गली मोहल्लोंकी क्लीनिकों सहित अस्पतालों में भी मरीज की संख्या बढ़ोतरी हुई है।

बरसात के कारण एक बार फिर से लोगों को नगर पालिका की ढीली सफाई व्यवस्था से होने वाली परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। फिलहाल बादलों के चलते लोग संशय में बने हुए हैं। चिकित्सकों ने ऐसे मौसम में खानपान को सुरक्षित रखने और सावधानी बरतने की सलाह दी है उनका कहना है कि ज्वर नाशक दवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा भीगने से बचें ताकि सर्दी शरीर में बैठ न जाए भीगने से अधिक नुकसान की संभावना बन जाती है।

मच्छरों से बचाव के लिए साधनों का उपयोग करें ताकि मच्छर जनित रोगों से बचा जा सके जो लोग पंखा या कूलर चला रहे हैं उन्हें उनके प्रयोग से बचना होगा इसी प्रकार प्रकार के सुझाव चिकित्सक दे रहे हैं । अगर आसपास कहीं जल भराव है तो उसमें तुरंत समाप्त कर दें नालियों व में भरे पानी को तुरंत निकाल दें इस प्रकार से स्वास्थ्य की सुरक्षा की जा सकती है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article