जलालाबाद। कुरान फाड़ने का मामला अभी शांत भी नही हुआ था कि तहसील के निकट बने शिव मन्दिर में अराजक तत्वों ने गंदगी फेंक कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है।
भाजपा के नगर अध्यक्ष डिम्पल गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता एकत्रित होकर तहसील पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए मामले की जांच करवाकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की है। एसडीएम दुर्गेश यादव ने आश्वासन दिया है कि वह पुलिस से बात कर के मामले की निष्पक्ष जांच करवाएंगे।
शिव मन्दिर पर साफ सफाई करने बाले गुड्डू ने एसडीएम को बताया कि सुबह वह मंदिर कि सफाई करने पहुंचे तो पालीथीन में बंद गंदगी मन्दिर पर पड़ी थी जिसकी सूचना सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह भन्नू को दी धीरे धीरे पूरे नगर में यह चर्चा आम हो गईं और हिन्दू संगठन के लोग व भाजपा कार्यकर्ताओं में गुस्सा पनपने लगा दोषियों पर कड़ी कार्यवाही को लेकर हिन्दू संगठनों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन देने बालों में नगर अध्यक्ष भाजपा डिम्पल गुप्ता भूपेंद्र सिंह भन्नू अनुराग दीक्षित मनमोहन द्विवेदी अर्चित मिश्रा अमित गुप्ता समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।