विश्व शांति और जन-जन की समृद्धि के लिए की अरदास
अमृतसर। उन्नाव के सांसद डॉक्टर सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज का दिन रविवार को बेहद आध्यात्मिक और सौभाग्यशाली रहा। वे विश्व प्रसिद्ध श्री स्वर्ण मंदिर साहिब, पवित्र गुरु महाराज की नगरी अमृतसर पहुंचे और नतमस्तक होकर मत्था टेका। उन्होंने सभी गुरु साहेबान को श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा विश्व शांति, क्षेत्र और देशवासियों की सुख-समृद्धि एवं उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना की।
सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि “वाहेगुरु जी से मेरी अरदास है कि हम सभी देशवासियों पर उनकी असीम कृपा बनी रहे।”
श्री हरमंदिर साहिब दर्शन के उपरांत सांसद तपोवन स्थित डेरा भूरिवालो पहुंचे, जहां सेवा और सिमरन के पुंज पूज्य संत बाबा श्री कश्मीर सिंह जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने संगत के साथ गुरु का लंगर ग्रहण किया। इस अवसर पर पूज्य बाबा कश्मीर सिंह जी ने संत महंतों के साथ साक्षी महाराज को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया।
सांसद ने बाबा कश्मीर सिंह जी और संगत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आध्यात्मिक यात्रा से उन्हें अपार ऊर्जा और प्रेरणा मिली है।