उन्नाव: यूपी के उन्नाव (Unnao) जिले में अचलगंज थाना (Achalganj police station) क्षेत्र में गुरुवार को साले ने जीजा को बात करने के बहाने घर बुलाया। ससुराल पहुंचते ही साले और उसके परिजनों ने जीजा को खम्भे से बांधकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई के बाद जीजा बेहोश हो गए तो साले और उसके परिजन इलाज के लिए बिछिया सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत (death) घोषित कर दिया। इसका पता चलते ही ससुराल वाले अस्पताल में ही शव छोड़कर फरार हो गए। घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पत्नी ने भाई, भाभी, भतीजे और बहू पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस फरार ससुरालियों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक, इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश और अवैध संबंध की बात सामने आई है। अचलगंज थाना के बड़ौरा गांव निवासी नरेंद्र उर्फ लाला (50) की गांव में ही ससुराल है। नरेंद्र की पत्नी नन्हा ने बताया कि गांव में ही शादी हुई थी। मृतक की पत्नी नन्ना देवी का आरोप है कि मेरी भाभी से मेरे पति नरेंद्र का दो साल से अफेयर चल रहा था। भाई गंगाराम, पति पर अपनी पत्नी से नजदीकी का आरोप लगाकर आए दिन झगड़ा करता था।
पत्नी नन्ना देवी का कहना है कि गुरुवार की दोपहर मेरे भाई गंगाराम, उसकी पत्नी बालेश्वरी, भाई कमलेश और भाभी नीलम ने बातचीत के बहाने हमारे पति नरेंद्र को घर बुलाया था, जैसे ही वह पहुंचा, चारों ने उसे पकड़ लिया और खम्भे से बांध दिया. इसके बाद उसकी पिटाई तब तक करते रहे जब तक मेरे पति बेहोश नहीं हो गए।
पिटाई के बाद बेहोशी की हालत मेरे पति को सीएचसी अस्पताल ले गए। वहीं ग्रामीणों ने बीच-बचाव की कोशिश भी की, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी. कुछ देर बाद नरेंद्र बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजनों और पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई। गंभीर हालत में उसे सीएचसी बिछिया ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने साले और अन्य रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाया है। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।


