12 C
Lucknow
Wednesday, December 31, 2025

Unnao: बाइक से जा रहे शराब ठेके के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या आरोपी फरार

Must read

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) में आसीवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुर्सठ के पास दो बाइक सवारों ने शराब की दुकान (liquor shop) पर काम करने वाले 35 वर्षीय विक्रेता सुधीर प्रजापति को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, औरस क्षेत्र के बरदेव गांव का निवासी सुधीर, बांगरमऊ के अंतर्गत कुर्सठ में एक शराब की दुकान पर विक्रेता के रूप में काम करता था। उसके परिवार ने बताया कि उसने लगभग दो महीने पहले नौकरी शुरू की थी और करीब 10 दिनों से घर नहीं लौटा था।

सोमवार तड़के करीब 11 बजे, सुधीर हेलमेट पहने हुए अपनी मोटरसाइकिल पर शराब की दुकान से निकला और अपने साथी विक्रेता को बताया कि वह औरस स्थित अपने घर जा रहा है। दुकान से लगभग चार किलोमीटर दूर, पहाड़पुर-शरीफाबाद लिंक रोड पर बिजिमऊ गांव के पास, नीली पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात लोगों ने उसे रोका और गोली मार दी। सुधीर की मौके पर ही मौत हो गई।

चंपखेड़ा गांव के स्थानीय किसान महेंद्र, जो पास के खेत में काम कर रहे थे, गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे, लेकिन हमलावर तब तक शरीफ़ाबाद की ओर भाग चुके थे। शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया था कि सुधीर के पास एक बैग था और बैग के घटनास्थल से गायब होने के कारण हत्या लूटपाट के प्रयास के दौरान हुई होगी। हालांकि, सर्कल ऑफिसर (बंगरमऊ) संतोष सिंह और लखनऊ के शराब की दुकान के मालिक मनीष सिंह ने बैग में नकदी होने से इनकार किया और लूटपाट को हत्या का मकसद मानने से भी मना कर दिया।

एसपी जय प्रकाश, एएसपी प्रेमचंद्र, सीओ बंगरमऊ संतोष सिंह और आसीवान एसएचओ प्रदीप सिंह समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। एक फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से सबूत जुटाए। रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दोनों संदिग्ध और उनकी मोटरसाइकिल कैद हो गई है।

हालाँकि हमलावरों के चेहरे स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रहे हैं, लेकिन पुलिस बाइक के उन्नाव रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उनकी तलाश कर रही है। परिवार वालों ने किसी भी तरह की पूर्व दुश्मनी से इनकार किया है। पुलिस ने कहा कि वे व्यक्तिगत विवादों समेत अन्य संभावित पहलुओं की भी जांच कर रहे हैं। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मामले का जल्द ही समाधान हो जाएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article