28.9 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

एक ही रात में दो घरों को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना, नगदी समेत लाखों के जेवर पर किया हाथ साफ

Must read

चोरी का कोई कम्युनिकेशन या मुकदमा, सूचना मेरे पास नहीं-थानाध्यक्ष इटियाथोक

गोंडा: गोंडा जनपद के थाना इटियाथोक अंतर्गत एक गांव में बीती रात अज्ञात चोरों (Unknown thieves) ने दो घरो को निशाना बनाते हुए नग़दी के साथ लाखों के आभूषण पर हाथ साफ (stole jewellery worth lakhs ) कर दिया।घटना के संबंध में इटियाथोक पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके अपनी जांच प्रारंभ कर दी है। वहीं लोगों का मानना है कि इटियाथोक पुलिस की सुस्त कार्य शैली से क्षेत्र में लगातार चोरी घटनाएं बढ़ रही हैं लेकिन कोई कठोर कार्यवाही नहीं हो रही है।

मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के अहिरौलिया गांव निवासी शिवकुमार तिवारी व मालिक राम तिवारी अपने परिवार के साथ आंगन में सो रहे थे तभी रात करीब 12:00 बजे के आसपास पेड़ के सहारे घर में घुसे अज्ञात चोरों ने शिवकुमार के घर में धावा बोलकर संदूक में रखे कीमती गहने तथा ₹15000 नगद चुराकर चंपत होलिए इसी दौरान उनके चाचा मालिक राम के घर को भी चोरों ने निशाना बनाते हुए हजारों रुपए नगदी के साथ कीमती गहने पर हाथ साफ कर दिया।

दो घरों को एक साथ निशाना बनाने के बाद जब गांव के लोगों ने गुहार लगाई तो चोर चंपत हो लिए और घर के लोगों ने देखा की छत पर संदूक पड़ी हुई है।वही मामले पर स्थानीय पुलिस को सूचना देकर अवगत कराया तो मुकदमा पंजीकृत करते हुए इटियाथोक पुलिस जांच में जुटी हुई है। वहीं मामले में जब थाना अध्यक्ष इटियाथोक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसा कोई कम्युनिकेशन या सूचना मेरे पास नहीं आई है न ही कोई मुकदमा दर्ज है।

इसके साथी लोगों का आरोप है कि इटियाथोक पुलिस लगातार सुस्ती में मस्त है, रात में पुलिस का कहीं अता-पता नहीं होता है, इसलिए ऐसी घटनाएं लगातार यहां घटित हो रही है।जबकि उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया लेकिन अभी तक कोई कठोर कार्यवाही नहीं हुई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article