मोहम्मदाबाद: थाना मोहम्मदाबाद (Police Station Mohammadabad) क्षेत्र के ग्राम मलोखर (Village Malokhar), पोस्ट मौधा निवासी अरविंद सिंह पुत्र रामसेवक सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 9 जून की रात अज्ञात चोरों (thieves) ने उनके घर में सेंध लगाई। रिपोर्ट के अनुसार, दो अज्ञात व्यक्ति छत के पीछे से चढ़कर घर में दाखिल हुए और वहां सो रही पत्नी स्नेहलता के पास रखी चाबी उठाकर कमरे का ताला खोल लिया। इसके बाद कमरे में रखे वक्से से सोने-चांदी के कीमती आभूषण और ₹1,50,000 नगद चुरा ले गए।
पीड़ित परिवार के जागने और शोर मचाने पर चोर छत से कूदकर भाग निकले। पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद थाना प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और चोरों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
दोनों घटनाओं ने मोहम्मदाबाद क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। जहां एक ओर नौकरी के नाम पर ठगी और पुलिस की लापरवाही सवाल खड़े कर रही है, वहीं दूसरी ओर चोरी की घटना से क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल है। पीड़ितों ने पुलिस व प्रशासन से न्याय और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से यह अपेक्षा है कि न केवल पीड़ितों को न्याय मिले, बल्कि ऐसे संगठित अपराध करने वाले गैंग के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं ताकि आम जनता का विश्वास प्रशासन में बना रहे।