किसान परेशान, पुलिस से की कार्रवाई की मांग
शमशाबाद, फर्रुखाबाद: शमशाबाद थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीती रात अज्ञात चोरों ने खेत में लगे नलकूप की केबल (tube well cable) काटकर चोरी कर ली, जिससे किसान की पूरी सिंचाई व्यवस्था ठप हो गई। घटना के बाद पीड़ित किसान ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नगला नान निवासी सुभाष मिश्रा का नलकूप रोशनाबाद–फर्रुखाबाद मार्ग के निकट खेत के पास स्थित है। इसी नलकूप के सहारे वह अपनी फसलों की सिंचाई का कार्य करते हैं। बीते दिवस की रात अज्ञात चोर नलकूप स्थल पर पहुंचे और केबल काटकर चोरी कर फरार हो गए।
घटना की जानकारी उस समय हुई जब नलकूप स्वामी सुभाष मिश्रा सुबह खेत पहुंचे। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि नलकूप की केबल गायब है। इससे सिंचाई पूरी तरह बाधित हो गई, जिससे फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका बढ़ गई है।
पीड़ित किसान के अनुसार चोरी गई नलकूप केबल की कीमत करीब ढाई हजार रुपये है। केबल चोरी होने से न केवल आर्थिक नुकसान हुआ है, बल्कि समय पर सिंचाई न होने से फसल खराब होने का खतरा भी बना हुआ है। पीड़ित नलकूप स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस चौकी फैज़बाग में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है, मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


