– गांधी नगर में खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार जलकर राख, प्रधानाचार्य कपिल गुप्ता ने जताया संदेह
कमालगंज (फर्रुखाबाद)। थाना क्षेत्र के मोहल्ला गांधी नगर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक खड़ी कार में आग लगने की सूचना मोहल्ले वालों ने सुबह-सुबह दी। जानकारी के अनुसार, मोहल्ला गांधी नगर निवासी कपिल गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता जो कि थाना जहानगंज क्षेत्र के पतौजा जूनियर स्कूल में प्रधानाचार्य पद पर तैनात हैं, रोजाना अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से स्कूल आते-जाते हैं।
शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे वे स्कूल से लौटकर अपनी कार मोहल्ले स्थित मार्केट में खड़ी कर घर चले गए थे। रात में तेज बारिश हो रही थी, इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी कार में आग लगा दी। आग इतनी भयावह थी कि कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। रविवार सुबह लगभग 6 बजे मोहल्ले वालों ने जब कार से धुआं उठता देखा, तो तत्काल कपिल गुप्ता को सूचना दी।
सूचना मिलते ही कपिल मौके पर पहुंचे और 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचित किया। इसके साथ ही थाना प्रभारी राजीव कुमार को भी घटना से अवगत कराया गया। थोड़ी ही देर में कस्बा प्रभारी संजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच शुरू कर दी।
कपिल गुप्ता ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि उनकी किसी से कोई व्यक्तिगत रंजिश नहीं है, लेकिन उन्होंने आशंका जताई कि इस घटना में किसी नजदीकी व्यक्ति का हाथ हो सकता है।
थाना प्रभारी राजीव कुमार ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा कर दोषियों को कानून के कठघरे में लाया जाएगा।