कानपुर देहात। थाना क्षेत्र के अनंतपुर गांव के जंगल में 21 फरवरी को मिली अज्ञात किशोरी की लाश की पहचान के बाद पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में प्रांशु पाल नाम के युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी अनुज पाल फरार है। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं।
मृतका 18 फरवरी को अपने घर से लापता हुई थी। परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन तीन दिन बाद 21 फरवरी को अनंतपुर गांव के जंगल में उसका शव बरामद हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य संकलित किए।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी प्रांशु पाल और उसके दोस्त अनुज पाल ने किशोरी के साथ दरिंदगी की थी। जब किशोरी ने इसका विरोध किया, तो प्रांशु पाल ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने बताया कि पुलिस ने तमाम तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच करते हुए प्रांशु पाल को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दूसरा आरोपी अनुज पाल फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
इस जघन्य अपराध के बाद मृतका के परिवार में मातम पसरा है, वहीं गांव में घटना को लेकर आक्रोश है। ग्रामीणों ने आरोपियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा देने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले में कड़ी कार्रवाई होगी।