गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से चोरी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां कुछ शातिर चोरों (Thieves stole) ने नाले पर लगे लोहे के भारी जाल (iron mesh) को चुरा लिया, और चोरी को अंजाम देने के लिए लाए गए ई-रिक्शा की नंबर प्लेट पर काले रंग का पेंट कर दिया, ताकि कोई पहचान न कर सके। घटना देर रात की बताई जा रही है जब इलाके में सन्नाटा था।
चोर एक ई-रिक्शा में आए, और मौके पर मौजूद नाले पर लगे लोहे के जाल को काटकर निकाल लिया। इसके बाद वे उसे ई-रिक्शा पर लादकर फरार हो गए। चोरों ने रिक्शा की नंबर प्लेट पर पहले से काला पेंट चढ़ा दिया था, ताकि सीसीटीवी कैमरों में वाहन की पहचान न हो सके।
स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि चोरों की पहचान हो सके। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नाले का यह जाल सार्वजनिक सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी था। इसके चोरी होने से किसी व्यक्ति के गिरने का खतरा बढ़ गया है, और यह नगर निगम की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है।