जोन-5 कार्यालय के गेट पर कूड़े का ढेर लगाकर जताया विरोध
लखनऊ। नगर निगम जोन-5 में कार्यरत सफाई कर्मियों ने ठेकेदार द्वारा सैलरी कटौती के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया। बुधवार सुबह 6:00 बजे से सफाई कर्मचारियों ने जोनल कार्यालय के गेट पर कूड़ा डालकर और झाड़ू लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उन्हें पूरा वेतन नहीं मिलेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
सफाई कर्मचारी लायन एनवायरनमेंट कंपनी के तहत काम करते हैं। उनका आरोप है कि ठेकेदार द्वारा सही वेतन नहीं दिया जा रहा है, जिससे वे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। इसको लेकर कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी के विरोध में सफाई कर्मचारियों ने सड़क पर झाड़ू लगाकर और कूड़े का ढेर जमा कर प्रदर्शन किया।
जोन-5 के अधिकारी नदारद, जल्द समाधान का आश्वासन
प्रदर्शन के दौरान जोन-5 के कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे सफाई कर्मियों में और आक्रोश देखा गया। जोनल अधिकारी नंदकिशोर ने बताया कि सैलरी को लेकर सफाई कर्मी प्रदर्शन कर रहे हैं और इस मुद्दे पर अधिकारियों से वार्ता कर जल्द समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है।
आंदोलन जारी रहने की चेतावनी
सफाई कर्मचारियों ने साफ कर दिया है कि जब तक उनकी पूरी सैलरी नहीं मिलेगी, तब तक वे आंदोलन जारी रखेंगे। प्रदर्शन के कारण जोन-5 कार्यालय के आसपास गंदगी बढ़ गई है और राहगीरों को भी परेशानी हो रही है। अब देखना यह होगा कि नगर निगम प्रशासन इस समस्या का समाधान कब तक करता है।