– हाईकोर्ट के स्टे के बाद डॉ. हरिदत्त नेमी ने फिर संभाला कार्यभार
कानपुर। कानपुर जिले में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था में अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिली, जब एक ही कार्यालय में दो मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) कार्यरत नजर आए। हाईकोर्ट से स्टे मिलने के बाद डॉ. हरिदत्त नेमी ने आज पुनः कार्यभार संभाल लिया, जबकि शासन द्वारा पूर्व में तैनात किए गए नए सीएमओ डॉ. उदयनाथ भी पहले से मौजूद हैं।
डॉ. नेमी का निलंबन कुछ समय पहले हुआ था, लेकिन उन्होंने इसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। अदालत ने उनके निलंबन आदेश और ट्रांसफर पर रोक लगा दी। इसके साथ ही मंगलवार को उन्होंने कानपुर स्थित सीएमओ कार्यालय पहुंचकर विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया।
दूसरी ओर, शासन द्वारा पहले ही डॉ. उदयनाथ को कानपुर का नया सीएमओ नियुक्त कर भेजा गया था और उन्होंने विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया था। इस तरह अब एक ही ऑफिस में दो CMO बैठ रहे हैं — डॉ. हरिदत्त नेमी और डॉ. उदयनाथ — जिससे स्वास्थ्य विभाग के कामकाज में असमंजस की स्थिति बन गई है।
यह पहला मौका है जब कानपुर जैसे बड़े जिले में स्वास्थ्य विभाग के उच्चतम पद पर दो अधिकारी एक साथ कार्यरत हैं। विभागीय कर्मचारियों और आमजन में भी इस दोहरे प्रशासन को लेकर भ्रम की स्थिति है कि असल में अब जिले का “वास्तविक” CMO कौन है?