अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ (Aligarh) जिले से खबर आ रही है कि, प्रेम-प्रसंग (lover) के चक्कर में पत्नी (wife) ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत की नींद सुला दी है। मामला बरला थाना (PS barla) इलाके का है, यहां पर गुरुवार को पत्नी के सिरफिरे आशिक ने उसके पति को गोली मार कर हत्या करके खुद थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, बरला थाना क्षेत्र के मोहल्ला कोठी में गुरुवार सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका गूंज उठा। पत्नी के सिरफिरे आशिक ने उसके पति को गोली मार कर हत्या करके खुद थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। मृतक सुरेश की शादी टूंडला के नगला बीच की रहने वाली बीना से 17 वर्ष पहले शादी हुई थी। तीन बच्चे होने के बाद भी बीना का प्रेम प्रसंग मनोज जाटव नामक युवक से दस साल से चल रहा था। इस बात का पति सुरेश विरोध करता था, लेकिन दोनों का रिश्ता खत्म नहीं हुआ, यही कलह हत्या का कारण बन गया।
पुलिस ने बताया कि, घटना की खबर लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इख्ठा किए हैं। पुलिस ने मृतक की पत्नी और हत्या करने वाले प्रेमी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा। पुलिस ने बताया कि, अब तक पूछताछ में उन्होंने बताया कि, दोनों प्रेम प्रसंग दस साल से चल रहा है। पीटीआई को जब इसका पता चला तो रोक टोक करता था। इसलिए गुरुवार को प्रेमी मनोज बीना के पति सुरेश के घर के बाहर घूम रहा था, इस दौरान सुरेश ने टोका-टोकी की, तो दोनों में बहस हो गई। इसके बाद मनोज ने तमंचे से सुरेश के सीने पर दो गोलियां दाग दीं। बीच-बचाव करने आए भाई विजय पर भी फायर किया गया, जिससे उसके चेहरे पर छर्रे लग गए हैं।