– बुज़ुर्ग व्यापारी और ट्रस्टी के मकान-दुकान पर जबरन कब्जे का प्रयास — प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने दिए सख्त निर्देश
– प्राइवेट ट्रस्ट मथुरा नारायण जी महाराज की संपत्ति पर हुआ कब्ज़ा
लखनऊ/फर्रुखाबाद।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुशासन में भी फर्रुखाबाद के व्यापारी सुरक्षित नहीं हैं। मैनपुरी से आए दबंगों और सपा से जुड़े गुंडों द्वारा मोमवती गली निवासी वरिष्ठ व्यापारी अरुण गुप्ता के परिवार को प्रताड़ित करने, उनकी दुकान और मकान पर कब्जा करने का गंभीर मामला सामने आया है।
व्यापारी अरुण गुप्ता के पुत्र मोहित गुप्ता ने प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह को ज्ञापन देकर पूरी घटना का वीडियो साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज दिखाते हुए बताया कि मैनपुरी निवासी शशांक गुप्ता, उदित गुप्ता, मनोज गुप्ता व उनके सहयोगी पिछले कई दिनों से रात में उनकी दुकान पर आकर तोड़फोड़ और गाली-गलौज करते हैं।
पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपियों ने जबर्दस्ती दुकान के बाहर लगा ताला तोड़कर खुद का ताला डाल दिया, जबकि वे कई बार 112 नंबर पुलिस को सूचना दे चुके हैं। लेकिन हर बार पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी मौके से फरार हो जाते हैं।
पीड़ित व्यापारी परिवार ने बताया कि नगर मजिस्ट्रेट और थाना पुलिस की लापरवाही से गुंडों का मनोबल बढ़ा हुआ है। प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई न होने के कारण परिवार लगातार भय के माहौल में जी रहा है।
मोहित गुप्ता ने कहा,
> “हमारा परिवार भाजपा समर्थक रहा है। मेरे पिता 80 वर्ष के हैं, बीमार हैं। हम लोगों को बार-बार जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। पुलिस सब जानते हुए भी चुप है।”
पूरा मामला जब गुरुवार को जिले के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह के सामने पहुंचा, तो उन्होंने तत्काल जिलाधिकारी फर्रुखाबाद को मामले की गहराई से जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी कहा कि
> “कानून व्यवस्था के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फर्रुखाबाद में माफिया या दबंगई की कोई जगह नहीं है।”
भारतीय किसान यूनियन (भानु) के प्रदेश महामंत्री आलोक सिंह ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द न्याय नहीं दिया तो संगठन सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा।
वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता ने मोहित गुप्ता परिवार को तत्काल सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है।
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि इस पूरे प्रकरण में कुछ पुलिसकर्मी और स्थानीय प्रभावशाली लोगों की मिलीभगत से दबंगों का हौसला बढ़ा है।
सवाल यह है कि —
> आखिर फर्रुखाबाद में कीमती जमीनों और दुकानों पर कब्जा करने वालों को संरक्षण कौन दे रहा है?
क्यों प्रशासन अब तक मूकदर्शक बना हुआ है?
सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह की घोर लापरवाही उजागर हुई है।






