6 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कायमगंज में मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं को अधिकारों की दी जानकारी

Must read

फर्रुखाबाद: जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान (Mission Shakti campaign)5.0 के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, कायमगंज में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में बालिकाओं को उनके अधिकारों के साथ-साथ “चुप्पी तोड़ो, खुलकर बोलो” का संदेश दिया गया। छात्राओं को महिला सुरक्षा से जुड़े सरकारी टोल फ्री नंबरों — 112, 1098, 1076, 1090, 181, 108, 102, तथा 1930 (साइबर क्राइम हेल्पलाइन) के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

इसके साथ ही बालिकाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री सामान्य बाल सेवा योजना, तथा स्पॉन्सरशिप योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया गया। जनपद में संचालित वन स्टॉप सेंटर की भूमिका और सुविधाओं पर भी चर्चा की गई।

कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर की सेंटर मैनेजर पूजा पाल, विद्यालय की वार्डन रचना कटियार सहित हर्ष, रवि व विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
महिला कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बालिकाओं को आत्मनिर्भरता और आत्मसुरक्षा के लिए प्रेरित किया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article