27.4 C
Lucknow
Monday, August 18, 2025

योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी ने बदली तस्वीर, विकास और कानून-व्यवस्था में रचा नया इतिहास

Must read

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीते आठ वर्षों में वह बदलाव आया है, जिसकी कल्पना कभी केवल वादों तक सीमित थी। अब प्रदेश अपराध और अराजकता से निकलकर विकास, निवेश और अनुशासन की मिसाल बन चुका है।

सख्त कानून व्यवस्था, तेज़ फैसले और बिना रुके काम करने की शैली ने योगी आदित्यनाथ को देश के सबसे प्रभावी मुख्यमंत्रियों की सूची में शीर्ष पर ला खड़ा किया है।

– कानून का राज: अपराधियों की कमर टूटी

योगी सरकार ने अपराधियों को स्पष्ट संदेश दिया—या तो सुधारो, या उत्तर प्रदेश छोड़ो।
अब तक 80,000+ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई,
15,000 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति जब्त व ध्वस्तीकरण,
100 से अधिक कुख्यात अपराधियों का एनकाउंटर,
महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एंटी रोमियो स्क्वाड, 1090 हेल्पलाइन और महिला हेल्प डेस्क की स्थापना,
डायल 112 की औसत रिस्पॉन्स टाइम 15 मिनट से भी कम।
👉 NCRB के 2024 आंकड़ों के अनुसार यूपी में हत्या, लूट और बलात्कार जैसे गंभीर अपराधों में लगातार गिरावट दर्ज हुई है।

🟢 विकास का मॉडल: यूपी बना निवेश का गढ़

जहां कभी यूपी निवेशकों की सूची में सबसे पीछे था, वहीं अब देश-विदेश की कंपनियां उत्तर प्रदेश को सबसे भरोसेमंद निवेश राज्य मान रही हैं।

विकास से जुड़े मामले देखें तो

राज्य GDP ₹22.6 लाख करोड़ (2023-24), देश में दूसरा स्थान,
₹3 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों का धरातल पर क्रियान्वयन,
पूर्वांचल, बुंदेलखंड, गंगा एक्सप्रेसवे जैसे मेगा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट,
जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट निर्माणाधीन,
17 नए मेडिकल कॉलेज, स्वास्थ्य सेवाओं का ऐतिहासिक विस्तार,
7 शहरों में मेट्रो संचालन या निर्माण, जिसमें गोरखपुर, प्रयागराज और झांसी शामिल हैं।

🔵 योगी की मेहनत: सुबह 4 बजे से शुरू होता है सीएम ऑफिस

योगी आदित्यनाथ का प्रशासनिक अनुशासन भी चर्चा में है।
मुख्यमंत्री स्वयं सुबह 4 बजे जागकर काम शुरू करते हैं,
हर दिन अधिकारियों के साथ प्रत्यक्ष समीक्षा बैठकें, CM हेल्पलाइन 1076 से जनता की शिकायतों पर व्यक्तिगत निगरानी हो रही।

जनकल्याणकारी योजनाएं: जनता को मिला सीधा लाभ

50 लाख से अधिक गरीबों को आवास,
हर गांव तक बिजली और सड़क,
ODOP, स्टार्टअप नीति और रोजगार मेलों के माध्यम से लाखों युवाओं को स्वरोजगार,
अन्नपूर्णा योजना, कन्या सुमंगल, वृद्धावस्था पेंशन जैसी योजनाओं से समाज के हर वर्ग को लाभ दिया जा रहा।

वैश्विक पहचान: यूपी बना ग्लोबल ब्रांड

G-20 बैठकें, इंवेस्टर्स समिट और ग्लोबल पार्टनरशिप के सफल आयोजन,
अमेरिका, जापान, जर्मनी जैसे देशों से सीधे निवेश समझौते सहित कई ऐतिहासिक निर्णयों के चलते
“ब्रांड यूपी” को विश्व मानचित्र पर स्थापित करने में योगी सरकार सफल रही।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह साबित कर दिया कि सिर्फ सत्ता में रहना काफी नहीं, शासन करना भी आना चाहिए।
उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने ना सिर्फ अपराध मुक्त समाज की दिशा में कदम बढ़ाया है, बल्कि तेज़ गति से विकसित होता, आत्मनिर्भर प्रदेश बनकर उभरा है।

आज यूपी की सड़कों पर डर नहीं, विश्वास चलता है।
आज यूपी की फाइलों में घूस नहीं, गति होती है।

और इसका श्रेय सिर्फ एक को जाता है — योगी आदित्यनाथ को।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article