23.7 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

मिशन शक्ति के तहत एक दिन के लिए कोमल को कोतवाली का प्रभारी बनाया गया।

Must read

कायमगंज/फर्रुखाबाद: नवरात्र में मिशन शक्ति (Mission Shakti) के तहत विभिन्न विभागों में महिलाओं व बालिकाओं को एक दिन के लिए अधिकारी का सांकेतिक दायित्व दिया जा रहा है।ताकि उनमें आत्मविश्वास (Self-confidence) को बढ़ावा मिले। जिम्मेदारी और नेतृत्व की भूमिका में वे स्वयं को देखें।

अपने लक्ष्य की प्राप्ति व कार्य को बेहतर तरीके से करने में सक्षम बनें।इसी के तहत शकुंतला देवी इंटर कॉलेज की इंटरमीडिएट छात्रा कोमल को एक दिन के लिए कोतवाली प्रभारी कायमगंज बनाया गया। उन्होंने शिकायती पत्र लेकर आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं।

प्रत्येक शिकायत का संज्ञान लेते हुए उन्होंने संबंधित व हल्का इंचार्ज को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।कोमल ने बताया कि वह आज कोतवाली प्रभारी के रूप में कार्य करके पुलिस प्रशासन की वास्तविक कार्यप्रणाली को निकट से समझा। एक दिन के लिए कोतवाली प्रभारी बनाए जाने पर बहुत ही गर्व महसूस कर रही है।इस दौरान एसएसआई सुरजीत कुमार और कोतवाली का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article