26.6 C
Lucknow
Wednesday, October 8, 2025

मिशन शक्ति के तहत सीएचसी राजेपुर में मनाया गया कन्याजनमोत्सव

Must read

आंगनबाड़ी कार्यकत्री निभा रहीं माता यशोदा की भूमिका : सुशील शाक्य

अमृतपुर (फर्रुखाबाद): मिशन शक्ति (Mission Shakti) अभियान के तहत बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर (CHC Rajepur) में भव्य कन्याजनमोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नवजात बालिकाओं के जन्म पर खुशियां मनाई गईं, उन्हें उपहार, वस्त्र, पौष्टिक आहार और खेल-खिलौने वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक सुशील शाक्य ने मातृत्व, बालिकाओं के महत्व और महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया।

विधायक सुशील शाक्य ने कहा कि “जन्म देने वाली माता जीवन देती है, पर पालन-पोषण करने वाली मां अच्छे संस्कार और शिक्षा देती है।” उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता माता यशोदा की भांति बच्चों की परवरिश में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उनके अथक प्रयासों से आज अधिक बच्चे स्वस्थ, पोषित और सशक्त हो रहे हैं।

विधायक ने कहा कि जब बेटियां शिक्षित और आत्मनिर्भर बनेंगी, तभी देश मजबूत और समृद्ध होगा। मिशन शक्ति के माध्यम से सरकार महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण व सुरक्षा के लिए निरंतर काम कर रही है।

कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी की ओर से नवजात बालिकाओं को बेबी किट दी गई, जिसमें वस्त्र, पौष्टिक आहार व खिलौने शामिल थे। इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ. प्रमित राजपूत, सीडीपीओ मानवेंद्र सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहुएं और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बेटियों के जन्म पर तालियां गूंज उठीं और सभी ने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का संदेश दिया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article