28.5 C
Lucknow
Monday, September 8, 2025

कानूनी जागरूकता के तहत बच्चों ने न्यायालय में जाकर समझा कानून

Must read

फर्रुखाबाद: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा जिला जज नीरज कुमार के मार्गदर्शन मे लीगल अवैरनेस प्रोग्राम (Under legal awareness) आयोजत किया गया । सेंट एंथोनी एवं आर्मी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने विभिन्न न्यायालय (court) मे जा कर न्यायिक प्रक्रिया को समझा (understood the law)।

जिला जज द्वारा दीप प्रज्वालित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा की सभी को भारत के सविधान के बारे मे जानकारी होनी चाहिए जिससे वह एक जागरूक नागरिक बन सके जिला जज महोदय ने सोसाइटी एवं शीश मेहरोत्रा सोसाइटी के वाइस चेयरमैन के इस प्रयास की सराहना की अपर जिला जज श्री अभिनीतम औपाध्ये ने बच्चों को भारत के संविधान के बारे मे जानकारी दी।

अपर जिला जज संजय कुमार ने बच्चों को विभिन्न न्यायालयों के बारे मे जानकारी दी एवं जिला विदिक सेवा पड़िकारण के कार्य के बारे मे बताया एवं बच्चों को एक जागरूक नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम मे जिला जज नीरज कुमार अपर जिला जज अभिनीतम उपाध्य, शैलेन्द्र सचान, संजय कुमार सी जे एम घनश्याम शुक्रला, बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष सुरेश राणा रेड क्रॉस सोसाइटी के वाइस चेयरमैन शीश महरोत्रा कोषाध्यक्ष कौशल्या गिरी एकता साध धीरन्द्र वर्मा आकाश डॉ नावेद अलीम गुंजा आदि मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article