गोंडा: जनपद गोंडा के थाना खरगूपुर अन्तर्गत महराजगंज पुलिस चौकी के निकट गोण्डा-बलरामपुर हाईवे पर बलराम पुर की ओर से आरही एक ट्रक (truck) संख्या, यू०पी० 21 एफटी 0591 ने सामने से आ रही बाइक (bike) से टकरा गई, जिससे बाइक सवार स्थानी ग्राम जानकीनगर निवासी पूर्व प्रधान रामचरन-पान्डे उम्र करीब 60 वर्ष की सिर कुचलने से मौके पर ही मौत हो गयी।
वहीं ट्रक चालक वाहन होड़कर फरार हो गया, जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को को कब्जे मैं लेकर जांच पड़ताल करते हुए शव का पंचायत नामा करवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दुर्घटना को लेकर चौकी इन्चार्ज शेष नाथ पान्डेय ने बताया कि एक बाइक सवार को ट्रक सामने से टक्कर मार दी थी जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है।
दुर्घटना के संबंध में सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है,मौके से ड्राइवर फरार है।ट्रक को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।


