अमृतपुर/फर्रुखाबाद: राजेपुर से अमृतपुर जरियनपुर तक जाने वाले रोड पर अक्सर वाहनों का आवागमन अधिक बना रहता है। जब से कोलाघाट पुल पर बड़े वाहनों के निकलने को रोक दिया गया है तभी से इस रोड पर बड़े वाहनों की संख्या अधिक हो गई है। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। शुक्रवार को इटावा से चलकर बरेली धान काटने के लिए जा रही सात कम्पाइन (Uncontrolled combine) इस रोड से होकर जा रही थी।
ग्राम अलीगढ़ के पास प्रमुख रोड पर पुलिया के करीब एक कम्पाइन अनियंत्रित हो गई और खायीं में पलट गई। जिसके कारण रोड पर दोनों तरफ जाम लग गया और यह जाम 3 घंटे तक लगा रहा। कम्पाइन चलाने वाला चालक मनीष अपनी चुस्ती फुर्ती के चलते बाल बाल बच गया। कड़ी मशक्कत के बाद इस कम्पाइन को बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची राजेपुर थाना पुलिस ने दोनों तरफ से लगे जाम को धीरे-धीरे खुलवाया।


