शमशाबाद: ढाई घाट शमशाबाद मार्ग पर देर रात एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बाइक सवार (ई-रिक्शाe-rickshaw) से टकरा गए। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) शमशाबाद में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए लोहिया अस्पताल, फर्रुखाबाद रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, जनपद शाहजहांपुर के थाना कलान के गांव ढाकलालपुर निवासी भारत सिंह (पुत्र हरिश्चंद्र) और सुरजन (पुत्र किताब सिंह) किसी आवश्यक कार्य से शमशाबाद आए हुए थे। मंगलवार की देर रात करीब ढाई घाट शमशाबाद मार्ग पर ग्राम बिरिया डा डा के निकट दोनों बाइक सवार अचानक एक अनियंत्रित ई-रिक्शा से टकरा गए।
इस टक्कर में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही शमशाबाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद में भर्ती कराया गया। वहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद, उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें लोहिया अस्पताल, फर्रुखाबाद रेफर कर दिया।
शमशाबाद पुलिस ने दुर्घटना के बाद मौके पर जांच शुरू कर दी है और ई-रिक्शा चालक की तलाश कर रही है। प्रशासन ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने और ऐसे हादसों को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों को सख्ती से लागू करने की बात कही है।