फर्रुखाबाद: गत दिवस शौच गई अपनी भतीजी के साथ दुष्कर्म (raping) के मामले में आरोपी चाचा (Uncle) को पुलिस ने दबोच लिया। उसने पूछताछ की और आवश्यक कार्रवाई करने के बाद उसका चालान कर दिया। बताते चलें कि गद्यवस्था कोतवाली कायमगंज के बाजी नगला में बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना घटी थी जिसे पीड़िता के चाचा अंजाम दिया था।
घटनाक्रम के अनुसार जब पीढ़ा सोच के लिए गई थी तभी उसके चाचा दिनेश यादव उर्फ पप्पू निवासी भाजी नगला ने उसे पड़कर गाने के खेत में उसके साथ दुष्कर्म किया था जिससे बालिका की हालत गंभीर हो गई थी उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया । पीड़िता की ओर से वादी ने नाम दर्ज रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शनिवार को रीनेश यादव ऊर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ करने के बाद सुसंगत धाराओं में उसका चालान कर दिया। दुष्कर्मी के पकड़े जाने की खबर जैसे ही क्षेत्र के लोगों को लगी वैसे ही लोग कोतवाली में एकत्र हो गए काफी भीड़ हो जाने के चलते पुलिस को समझो जाकर ग्रामीणों को वापस भेजना पड़ा। गिरफ्तार करने वालों में अपराध निरीक्षक मोहम्मद कामिल, उप निरीक्षक सुरजीत उपद्रचक जितेंद्र व कांस्टेबल आर्य चौधरी के नाम शामिल हैं।


