बरेली | जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के घारमपुर गांव में सोमवार देर रात बाइक सवार रिश्तेदारों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर चाचा-भतीजे की हत्या कर दी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई, और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घारमपुर गांव निवासी वीरपाल (52) और उनके भतीजे दीपक (28) सोमवार देर रात अपने खेतों की रखवाली करने जा रहे थे। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार दो रिश्तेदारों ने उन पर अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
गोली लगते ही चाचा-भतीजे लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।
घटना की सूचना मिलते ही फरीदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या की वारदात से गांव में तनाव का माहौल बन गया, जिसके चलते इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि पूरे मामले की जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द ही और भी खुलासे किए जाएंगे।