37.6 C
Lucknow
Tuesday, May 6, 2025

Ujjain: बाबा महाकालेश्वर मंदिर के शंख द्वार पर लगी आग

Must read

उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन (Ujjain) स्थित बाबा महाकालेश्वर मंदिर (Baba Mahakaleshwar temple) के शंख द्वार पर रविवार को अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की लपटें और धुआं इतना ऊंचा उठ रहा था कि 1 किलोमीटर दूर से भी दिखाई पद रहा था। आग की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गई।

जानकारी के मुताबिक, बाबा महाकालेश्वर मंदिर परिसर के कंट्रोल रूम के ऊपर रखी बैटरी से आग लगी थी। आग लगने की इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। महाकाल मंदिर समिति के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। घटना की जानकारी लगते ही जिला कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे हैं। स्थिति की गंभीरता से जांच की जा रही है और मंदिर में दर्शन व्यवस्था सामान्य रूप से जारी है।

महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार के चलते मंदिर परिसर में दर्शन के लिए घटना के समय भीड़ ज्यादा थी। गनीमत रही कि आग की इस घटना में किसी के हताहत होने खबर नहीं है। महाकाल मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक के अनुसार छत पर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एयर क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम लगा हुआ है। इस सिस्टम की बैटरी में किसी कारण से आग लगी थी। हादसे में केवल बैट्रियों को क्षति पहुंची है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article