फर्रुखाबाद। यूजीसी बिल के विरोध में जन आक्रोश पनपता जा रहा है। विरोध के क्रम में सवर्ण आर्मी ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री ने को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए यूजीसी बिल को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग उठाई। आर्मी के पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक बिल वापस नहीं हो जाता तब तक संगठन विरोध करता रहेगा।
सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि यूजीसी बिल संविधान की मूल भावना के विरोध में है। संविधान जहां एक और समानता का अधिकार देता है वहीं यूजीसी बिल असमानता की बात करता है। एस सी ,एस टी, व ओबीसी को सवर्ण क्लास से अलग किया गया है जबकि देश में बहुत बड़ी आबादी सवर्ण है। इस बिल से करोड़ विद्यार्थियों की पढ़ाई लिखाई पर फर्क पड़ेगा और असमानता तथा संविधान की मूल भावना का हनन होगा इसलिए समय रहते बिल को वापस लिया जाये वर्ना देश गृह युद्ध जैसे हालात में भी फंस सकता है। ज्ञापन देने वालों में आशू अग्निहोत्री, सुशील शुक्ला,
मोनू ठाकुर, समेत बड़ी संख्या में लोगों के नाम शामिल हैं।






