यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। गंगा नदी के उफान से दर्जनों गांवों में आफत का माहौल बना हुआ है। कई गांवों के आस-पास पानी भरने से लोग मुश्किल में फंसे हुए हैं।
गंगा नदी में नरौरा बांध से 1,28,000 क्यूसेक, बिजनौर बैराज से 47,000 क्यूसेक, और हरिद्वार बांध से 72,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर गंगा का जलस्तर 136.70 मीटर पर पहुंच गया है।
इसके साथ ही, रामगंगा में भी आज 5,324 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे रामगंगा का जलस्तर 134.55 मीटर पर पहुंच गया है।
बढ़ते पानी से तराई, गंगापार, और कंपिल की कटरी इलाकों में लोगों में दहशत बनी हुई है। गंगा नदी में नरौरा, हरिद्वार, और बिजनौर बांधों से छोड़े गए पानी की मात्रा अधिक होने से जलस्तर में और वृद्धि होने की संभावना है।
गंगा और रामगंगा का चेतावनी बिंदु 136.60 मीटर पर और खतरे का निशान 137.10 मीटर पर है, जिससे स्थानीय निवासियों में चिंता बढ़ गई है।