फर्रुखाबाद| मऊदरवाजा थाना क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी में उधार के पैसे मांगने को लेकर एक गंभीर घटना सामने आई। यहां के निवासी और दुकानदार रवि गुप्ता (30) पर तीन व्यक्तियों ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें उन्हें पेट में गंभीर चोट लगी।रवि गुप्ता ने बताया कि आरोपियों ने पहले उनकी दुकान से सामान लिया था। जब उन्होंने उधार की रकम लौटाने को कहा, तो आरोपियों ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उन्हें पकड़कर पीटा गया और पेट में चाकू मार दिया गया। उन्होंने बताया कि हमले के दौरान उन्होंने चाकू छीनने की कोशिश की थी, लेकिन वह बाद में गायब हो गया। हमले में उनकी उंगलियों में भी चोटें आई हैं।
रवि गुप्ता ने आरोप लगाया कि यह पहला हमला नहीं है; करीब 7-8 साल पहले एक आरोपी ने उनके छोटे भाई को गंगा नदी में डुबोकर मार दिया था। उनके अनुसार, इस दौरान कई बार उन पर हमले हो चुके हैं।थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि यह घटना दो पक्षों के बीच हुए विवाद का नतीजा है। घायल रवि गुप्ता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और पुलिस मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।