त्योहारों पर सुरक्षा चाक चौबंद करने को पुलिस ने किया वैपन हैंडलिंग व बलवा ड्रिल अभ्यास

0
21

फर्रुखाबाद  आगामी त्यौहारों को सकुशल और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियों को और अधिक तेज कर दिया है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के निर्देशन में पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में एक विशेष अभ्यास सत्र आयोजित किया गया। इसमें अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को वैपन हैंडलिंग व बलवा ड्रिल का गहन प्रशिक्षण दिया गया, ताकि किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति का सामना करते समय वे पूरी दक्षता और तत्परता के साथ मोर्चा संभाल सकें।अभ्यास के दौरान पुलिस बल को यह सिखाया गया कि अचानक उत्पन्न होने वाली हिंसक स्थिति या भीड़ भाड़ वाले इलाकों में तनाव फैलने पर किस प्रकार नियंत्रित ढंग से कार्यवाही करनी है। हथियारों के प्रयोग से लेकर बलवा नियंत्रण तक की बारीकियों पर विस्तृत अभ्यास कराया गया। जवानों ने प्रदर्शन के माध्यम से दिखाया कि वे किस तरह से मिनटों में मोर्चा संभाल सकते हैं और असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण पा सकते हैं।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने स्वयं मौजूद रहकर पूरे अभ्यास का निरीक्षण किया और पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जिले की शांति और सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। त्यौहारों के समय भीड़भाड़ और गतिविधियों में तेजी रहती है, ऐसे में पुलिस बल को हमेशा सतर्क और सजग रहना होगा। उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि “यदि किसी ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।अभ्यास के दौरान क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अजय वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर जवानों को प्रेरित किया कि वे ड्यूटी के दौरान जनता के प्रति संवेदनशील रहें और किसी भी स्थिति को धैर्य व संयम के साथ संभालें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here