फर्रुखाबाद। धनतेरस के शुभ अवसर पर जनपद का बाजार शुक्रवार को पूरे दिन चहल-पहल से भरा रहा। सुबह से ही शहर के प्रमुख बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। आभूषण, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटो बाजार में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। दुकानदारों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए छूट, लकी ड्रॉ और उपहार योजनाओं की घोषणा की, जिससे बाजार में रौनक और बढ़ गई।
सर्राफा बाजार में इस वर्ष कम वजन के सोने के सिक्के और चांदी के आभूषण ग्राहकों के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। लोग छोटे-छोटे गहने और सिक्के खरीदने में विशेष रुचि दिखा रहे हैं। सर्राफा व्यापारियों ने ग्राहकों को शुद्धता और सही मूल्य पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी है।
बर्तन बाजार में भी दिनभर खरीदारी का सिलसिला जारी रहा। स्टील, तांबे और पीतल के बर्तनों की बिक्री में पिछले साल की तुलना में अधिक बढ़ोतरी देखने को मिली। इसी तरह इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में भी टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और मोबाइल फोन की खरीदारी को लेकर उत्साह नजर आया।
ऑटो मार्केट में भी नई गाड़ियों और दोपहिया वाहनों की खरीदारी को लेकर ग्राहकों में उत्साह देखा गया। शोरूम संचालकों ने बताया कि धनतेरस पर बुकिंग के साथ-साथ डिलीवरी का भी सिलसिला तेज रहा।
धनतेरस पर लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियाँ, दीपक, पूजन सामग्री और सजावट के सामानों की भी जमकर बिक्री हुई। बाजारों को रंगीन झालरों, बल्बों और फूलों से खूबसूरती से सजाया गया है। व्यापारी अच्छे कारोबार की उम्मीद में प्रसन्न नजर आए।
व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के अनुसार, इस वर्ष धनतेरस पर खरीदारी पिछले साल की तुलना में 25 से 30 प्रतिशत अधिक होने की संभावना है।
धनतेरस का दिन परंपरागत रूप से धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है, ऐसे में लोगों ने शुभ मुहूर्त में नई वस्तुएँ, आभूषण और वाहन खरीदकर उत्सव को उल्लासपूर्वक मनाया।





