फर्रुखाबाद: अमृतपुर थाना क्षेत्र में दो युवकों द्वारा बहला-फुसलाकर लड़कियों को भगाने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार (arrested) कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने दोनों लड़कियों को भी बरामद कर मेडिकल परीक्षण कराया है।
पुलिस के अनुसार, 27 जुलाई को अमृतपुर क्षेत्र के एक गांव से दो युवतियों को पंकज यादव पुत्र राम रईस यादव निवासी कोटियापुर पिथना और रंजीत पुत्र आदेश निवासी सुल्ताननगर मोहम्मदाबाद बहला-फुसलाकर भगा ले गए थे।
परिजनों की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान शुक्रवार को पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया और लड़कियों को भी सुरक्षित बरामद कर लिया। सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।