15 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

शराब के साथ पानी समझकर तेजाब पीने से दो युवकों की हालत बिगड़ी

Must read

एक युवक की हालत गंभीर, फर्रुखाबाद किया गया रेफर

नवाबगंज: नगर क्षेत्र में बुधवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शराब (alcohol) पीते समय पानी समझकर तेजाब पी लेने से दो युवकों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। गंभीर स्थिति को देखते हुए एक युवक को फर्रुखाबाद रेफर किया गया, जबकि दूसरे युवक की हालत में सुधार होने पर उसे उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर के बाईपास बबना तिराहा निवासी एक युवक अपने एक साथी के साथ बुधवार शाम मोहल्ला बाईपास रोड लोधी नगर स्थित एक घर पर शराब पी रहा था। इसी दौरान घर में रखी तेजाब से भरी बोतल को दोनों युवकों ने पानी समझ लिया और अनजाने में उसे शराब में मिलाकर पी लिया।

जैसे ही तेजाब का सेवन किया गया, दोनों युवकों की हालत बिगड़ने लगी। पेट में तेज जलन, उल्टी और घबराहट की शिकायत होने पर परिजनों को घटना की सूचना दी गई। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों को नगर के एक निजी चिकित्सक के पास भर्ती कराया गया।

चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक की हालत को गंभीर बताते हुए उसे फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया। वहीं, दूसरे युवक की हालत में सुधार होने पर उसे उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

इस संबंध में थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि “अब तक इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है और न ही पुलिस को इस घटना की कोई आधिकारिक सूचना दी गई है।”फिलहाल पुलिस मामले से अनभिज्ञ है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article